AFG vs IRE: एक बार फिर बड़ा उलटफेर करने को तैयार आयरलैंड, जीत का खाता खोलना चाहेगा अफगानिस्तान

T20 World Cup 2022 AFG vs IRE टी20 विश्व कप 2022 सुपर-12 ग्रुप 1 में आज अफगानिस्तान और आयरलैंड के मैच खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार 28 अक्टूबर की सुबह 930 बजे शुरू होना है।

By Umesh KumarEdited By: Publish:Fri, 28 Oct 2022 08:34 AM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2022 08:34 AM (IST)
AFG vs IRE: एक बार फिर बड़ा उलटफेर करने को तैयार आयरलैंड, जीत का खाता खोलना चाहेगा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप 2022 सुपर-12, ग्रुप 1 में आज अफगानिस्तान और आयरलैंड के मैच खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार 28 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे शुरू होना है। आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। उसने सुपर-12, ग्रुप 1 में अब तक 2 में से एक मैच में जीत हासिल की है। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।

वहीं अफगानिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे है। ऐसे में उसकी नजर आयरलैंड को हराकर जीत का खाता खोलने पर होगी। मोहम्मद नबी की अगुआई में स्पिन गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड के बल्लेबाजों पर कैसे लगाम लगाता हैं।  

कब होगा अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का यह मैच?

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का यह मैच 28 अक्टूबर, शुक्रवार को होगा।

कहां होगा अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का यह मैच?

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का यह मैच?

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का यह मैच सुबह 9ः30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 के इस मैच का टॉस?

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 के इस मैच का टॉस 9 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का यह मैच?

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का यह मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यदि आप इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स के फ्री डिश चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Pak vs Zim: जिम्बाब्वे से पिटने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया क्यों मिली हार

chat bot
आपका साथी