सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं मिला मौका, अभी करना होगा इंतजार

India vs England 1st T20I 30 साल की उम्र में सूर्यकुमार यादव को लंबे इंतजार के बाद भारतीय टी20 टीम में जगह मिली लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। उन्हें अभी और इंतजार करना होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 07:04 PM (IST)
सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं मिला मौका, अभी करना होगा इंतजार
सूर्यकुमार यादव को पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका नहीं मिला (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए जिस प्लेइंग इलेवन की घोषणा हुई उसमें सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं था। सूर्यकुमार को 30 साल की उम्र में भारतीय टी20 टीम में सेलेक्ट किया गया और उनकी बरसों की मेहनत रंग लाई। लगातार घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन और आइपीएल में किए गए प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने टीम में जगह तो बना ली, लेकिन उन्हें पहले मैच में डेब्यू करने का मौका तो नहीं मिला और फिलहाल तो उनका डेब्यू का इंतजार और लंबा हो गया है। हालांकि हो सकता है कि, उन्हें बाद के मैचों में मौका मिले।  

सूर्यकुमार यादव को एक तरफ जहां डेब्यू करने का मौका नहीं मिला तो वहीं पहल बार टीम में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी पहले मैच में तो कम से कम मौका नहीं मिल पाया। फिलहाल इन्हें इंतजार करना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पहले मैच के लिए रोहित शर्मा को ड्रॉप किया गया है और कप्तान विराट कोहली का कहना है कि आगे काफी हैक्टिक शेड्यूल है जिसकी वजह से ऐसे फैसला किया गया है और वो अगले दो मैचों में नहीं खेलेंगे। 

वहीं पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर केएल राहुल व शिखर धवन को मौका दिया गया जबकि विराट ने कहा था कि, ओपनिंग के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं। वहीं रिषभ पंत को काफी समय के बाद टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया गया। रिषभ को ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला और वो टीम में शामिल किए गए। इनके अलावा टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया। 

हार्दिक के अलावा बतौर ऑलराउंडर टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया गया। तो वहीं टीम में इस मैच के लिए दो ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। बतौर शुद्ध स्पिनर टीम में युजवेंद्रा सिंह चहल शामिल किए गए। 

पहले टी20 मैच के लिए भारत की टीम-

शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा चहल। 

chat bot
आपका साथी