गेंदबाज हो तो ऐसा हो, ये जीत आपको हैरान कर देगी..

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) आए दिन दिलचस्प आंकड़े लेकर सामने आ रही है। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में जहां क्रिस गेल ने अपने शानदार शतक से लोगों का दिल जीता वहीं गुयाना अमेजन वॉरियर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन ने पांचवें मुकाबले में गुरुवार को कमाल ही कर दिया। आखिर ऐसा क्या किया सुनील ने आइए जानते हैं.. मैच रेड स्टील

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jul 2014 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jul 2014 04:00 PM (IST)
गेंदबाज हो तो ऐसा हो, ये जीत आपको हैरान कर देगी..

गुयाना। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) आए दिन दिलचस्प आंकड़े लेकर सामने आ रही है। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में जहां क्रिस गेल ने अपने शानदार शतक से लोगों का दिल जीता वहीं गुयाना अमेजन वॉरियर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन ने पांचवें मुकाबले में गुरुवार को कमाल ही कर दिया। आखिर ऐसा क्या किया सुनील ने आइए जानते हैं..

मैच रेड स्टील और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच था। गुयाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेड स्टील की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। इसके बाद जवाब में उतरी गुयाना की टीम ने भी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बनाए। स्कोर बराबर हो चुके थे इसलिए टी20 क्रिकेट के नियम के हिसाब से फैसला सुपर ओवर के जरिए होना था।

सुपर ओवर में पहले गुयाना की टीम ने बल्लेबाजी की और एक विकेट खोते हुए 11 रन बनाए। अब रेड स्टील की टीम को छह गेंदों पर महज 12 रनों की जरूरत थी। गुयाना की तरफ से गेंदबाजी करने आए सुनील नरेन और रेड स्टील की तरफ से न्यूजीलैंड के जिमी नीशम और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे। इसके बाद सुनील नरेन ने ऐसी गेंदबाजी की, कि सब हैरान रह गए। नरेन ने छह गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया और पांचवीं गेंद पर निकोलस पूरन को कैच आउट भी करा दिया। पूरे ओवर में बल्लेबाज एक भी रन लेने में सफल नहीं हो सके और गुयाना ने अपने जादुई गेंदबाज के दम पर मैच जीत लिया। गौरतलब है कि नरेन ऐसी ही करिश्माई गेंदबाजी आइपीएल में भी कर चुके हैं जिसके दम पर उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो खिताब (2012, 2014) जीतने में सफलता हासिल की।

क्रिस गेल ने भी दिखाया था बल्ले से दम, पढ़ें ये खबर

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी