IPL 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के नए सलाहकार नियुक्त किए गए सुंदर रमन

सुंदर रमन को चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अगले महीने से शुरू होने वाले 2021 आइपीएल चरण से पहले सलाहकार नियुक्त किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के सूत्रों ने रविवार को कहा कि सुंदर रमन आइपीएल फ्रेंचाइजी की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों की देखरेख करेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:12 PM (IST)
IPL 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के नए सलाहकार नियुक्त किए गए सुंदर रमन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (एपी फोटो)

चेन्नई, प्रेट्र। आइपीएल के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) सुंदर रमन को चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अगले महीने से शुरू होने वाले 2021 आइपीएल चरण से पहले सलाहकार नियुक्त किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के सूत्रों ने रविवार को कहा कि सुंदर रमन आइपीएल फ्रेंचाइजी की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों की देखरेख करेंगे। सूत्रों ने कहा कि अधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।

आपको बता दें कि आइपीएल 2021 की तारीखों का एलान कर दिया गया है और इसकी शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। वहीं इस सीजन में कप्तान एम एस धौन की अगुआई में सीएसके अपना अभियान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुरू करेगी। सीएसके के लिए आइपीेएल 2020 अच्छा नहीं बीता था और टीम पहली बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। इस सीजन में सीएसके अपना पहला मैच 10 अप्रैल को मुंबई में खेलेगी और दिल्ली के खिलाफ अपना दम दिखाएगी। वहीं इस टीम का दूसरा मैच 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ होगा। 

चेन्नई की टीम इस लीग का अपना तीसरा मैच 19 अप्रैल को मुंबई में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी जबकि 21 अप्रैल को इस टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। 25 अप्रैल को एम एस धौनी की सेना विराट कोहली की टीम आरसीबी के साथ भिड़ेगी और फिर अगला मैच 28 अप्रैल को सनराइडर्स हैदराबाद के साथ होगा। इसे बाद चेन्नई के मैच 1,5,7,9,12,16,21,23 मई को आयोजित होंगे। 

चेन्नई की टीम ने पिछले सीजन में हुए खराब प्रदर्सन के बाद इस सीजन के लिए कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और फिर उनकी टीम में मोइन अली, चेतेश्वर पुजारा, कृष्णप्पा गौतम, मोइन अली, हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत की एंट्री हुई तो वहीं टीम ने सुरेश रैना को टीम में बनाए रखा। जाहिर है एम एस धौनी पर एक बार फिर से टीम से अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी और नए खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाकर टीम को फिर से नई उंचाई तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी होगी। 

chat bot
आपका साथी