टीम इंडिया के प्रशंसक सुधीर गौतम पर हमला, मैच के बाद लोगों ने मारे पत्थर

भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के दूसरे मैच के बाद में टीम इंडिया के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर गौतम पत्थरबाजी में बाल-बाल बच गए। सुधीर गौतम ने दो पुलिसवालों की मदद से किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से निकलने में कामयाब हुए।

By anand rajEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2015 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2015 09:58 AM (IST)
टीम इंडिया के प्रशंसक सुधीर गौतम पर हमला, मैच के बाद लोगों ने मारे पत्थर

मीरपुर। भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के दूसरे मैच के बाद में टीम इंडिया के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर गौतम पत्थरबाजी में बाल-बाल बच गए। सुधीर गौतम ने दो पुलिसवालों की मदद से किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से निकलने में कामयाब हुए।

सुधीर के मुताबिक जब वो ऑटो में बैठने जा रहे थे तभी भीड़ ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमले के बाद सुधीर ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में इस तरह की स्थिति का सामना कभी नहीं किया। जब मैं एक ऑटो में बैठने वाला था कि तभी भीड़ ने मुझ पर पत्थर फेंकने शरु कर दिए। भीड़ ने ऑटो के पर्दे भी फाड़ दिए। भीड़ में लोग चिल्ला रहे थे कि हमने मेलबर्न के मैदान पर विश्व कप क्वार्टरफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है और अब हम मैदान के बाहर भी अपना बदला लेंगे।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को छह विकेट से मात देकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की और पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का इतिहास रच दिया। ये बांग्लादेश की अपने घर में लगातार 10वीं वनडे जीत है। इस मैच में बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर रहमान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 43 रन देकर छह विकेट लिये।

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बांग्लादेश ने रच डाला इतिहास

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया को किया ध्वस्त और बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

chat bot
आपका साथी