जानिए मुंबई टेस्ट के पहले दिन क्या आंकड़े व रिकॉर्ड निकलकर सामने आए

भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में शुरू हुए टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का पहला दिन इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हुआ।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:21 PM (IST)
जानिए मुंबई टेस्ट के पहले दिन क्या आंकड़े व रिकॉर्ड निकलकर सामने आए

मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में शुरू हुए टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का पहला दिन इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हुआ। कुछ मौकों पर भारतीय स्पिनरों ने भी घरेलू फैंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। आइए जानते हैं कि मैच के पहले दिन क्या दिलचस्प आंकड़े व रिकॉर्ड निकलकर सामने आए।

ये भी पढ़ेंः आज इंग्लैंड के साथ हुआ कुछ ऐसा जो जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

- 239 विकेट के साथ अश्विन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर आ गए हैं।

- 2000 टेस्ट रनों से ज्यादा भारत के खिलाफ बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 2555 रन बनाए हैं

- 1548 रन इस साल काउंटी के घरेलू सत्र में कीटोन जेनिंग्स ने बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा सात शतक भी जड़े जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिला।

- 1995 में इंग्लैंड ने एक साल में पांच ओपनिंग साझेदार बदले थे, लेकिन इस साल वह अब तक छह ओपनिंग जोड़ी उतार चुका है। कुक-जेनिंग्स इस साल के छठे ओपनिंग साझेदार हैं।

क्रिकेट की अनय् खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी