धवन ने आइपीएल का सबसे धीमा अर्धशतक लगाया

सुपरजायंट्स ने आइपीएल-9 के बारिश से बाधित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ-लुईस प्रणाली से 34 रनों से हरा दिया।इस मैच में कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स बने। आइए नजर डालते हैं

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 01:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 01:42 PM (IST)
धवन ने आइपीएल का सबसे धीमा अर्धशतक लगाया

नई दिल्ली।मैन ऑफ द मैच अशोक डिंडा (23/3) की अगुआई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने आइपीएल-9 के बारिश से बाधित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ-लुईस प्रणाली से 34 रनों से हरा दिया। इस मैच में कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स बने। आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर-

118 रन सनराइजर्स हैदराबाद का आइपीएल में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। टीम का न्यूनतम स्कोर 113 रन है, जो पिछले साल मुंबई के खिलाफ बनाया था।
56 रन की नाबाद पारी खेली धवन ने 20 ओवर नाबाद रहकर। 20 ओवर टिककर दूसरी सबसे धीमी पारी। सबसे धीमी पारी नाबाद 53 रन की हर्शेल गिब्स के नाम दर्ज।
48 गेंदों पर धवन ने अर्धशतक लगाया। यह इस साल (मुरली विजय के साथ) संयुक्त रूप से सबसे धीमा अर्धशतक है।
32 रनों पर हैदराबाद ने पांच विकेट गंवा दिए थे। यह इस सत्र में पांच विकेट गंवाने के बाद सबसे कम स्कोर है, जबकि आइपीएल इतिहास में पांचवां सबसे कम स्कोर है।
2 विकेट कुल रविचंद्रन अश्विन ने इस सत्र में लिए हैं और दोनों ही अपनी पहली गेंद पर हासिल किए हैं।
27 रन सनराइजर्स टीम ने पावरप्ले में बनाए, जो इस सत्र में किसी भी टीम की तुलना में सबसे कम हैं।
29 लगातार आइपीएल पारियों के दौरान डेविड वॉर्नर कभी शून्य पर आउट नहीं हुए। इस दौरान उन्होंने 1286 रन बनाए। वे आखिरी बार 27 अप्रैल 2014 को शून्य पर आउट हुए थे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी