6138.10 करोड़ रुपये में स्टार इंडिया ने बीसीसीआइ से खरीदे मीडिया राइट्स

स्टार को बीसीसीआइ ने अपने मीडिया राइट्स 6138.10 करोड़ में बेचे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 08:24 PM (IST)
6138.10 करोड़ रुपये में स्टार इंडिया ने बीसीसीआइ से खरीदे मीडिया राइट्स
6138.10 करोड़ रुपये में स्टार इंडिया ने बीसीसीआइ से खरीदे मीडिया राइट्स
 नई दिल्ली। कई बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए स्टार इंडिया ने बीसीसीआइ के मीडिया राइट्स पर अपना कब्जा जमाया। स्टार को बीसीसीआइ ने अपने मीडिया राइट्स 6138.10 करोड़ में बेचे। स्टार के पास ये राइट्स वर्ष 2018 से 2023 तक रहेंगे और इस दौरान बीसीसीआइ को प्रति मैच 60.1 करोड़ रुपये प्रति मैच मिलेंगे जो आइपीएल के एक मैच से भी ज्यादा है। गौरतलब है कि बीसीसीआइ ने स्टार इंडिया को आइपीएल के हर मैच के लिए 54.50 करोड़ रुपये के हिसाब से अपने मीडिया राइट्स बेचे थे। इस राइट्स के तहत स्टार भारत में 102 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण करेगा। इसमें भारतीय महिला टीम के मैच भी शामिल हैं। 

Congratulations @StarSportsIndia on bagging the BCCI Media Rights @ 6138.1 crores at an average of 60.1 crore per game.

— Anirudh Chaudhry (@AnirudhChaudhry) April 5, 2018

बीसीसीआइ के मीडिया राइट्स के लिए दुनिया की छह बड़ी कंपनियों को बीच जबरदस्त बोली लगी। इसमें स्टार इंडिया, सोनी, फेसबुक, गूगल, रिलायंस जियो और यप टीवी शामिल थे। बाद में बोली रिलायंस, सोनी और स्टार के बीच ही सिमट कर रह गई लेकिन आखिरकार बाजी मारी स्टार ने। 
वर्ष 2018 से 2023 तक भारत को कुल 102 मैच अपने घर में खेलने हैं जो आइसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीवी) का हिस्सा हैं। ये सारे मैच जून 2018 से मार्च 2023 तक खेले जाने हैं। इस दौरान भारत अपने घरेलू मैदान पर 22 टेस्ट, 45 वनडे और 35 टी20 मैचों की मेजबानी करेगा। इसमें पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ मैच शामिल नहीं हैं। भारत वर्ष 2018-19 में अपने घरेलू सत्र में 18, 2019-20 में 26, 2020-21 में 14, 2021-22 में 23 और 2022-23 में कुल 21 मैच खेलेगा। 
इस मीडिया राइट्स में भारतीय महिला टीम के अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल हैं। इन वर्षों में भारत इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2021 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा वर्ष 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा।  
chat bot
आपका साथी