आस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले झटका, बाहर हुए एश्टन एगर

एश्टन एगर तीन हफ्ते पूर्व श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। चोट ठीक नहीं होने के कारण वह अब सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले ही आस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 08:47 AM (IST)
आस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले झटका, बाहर हुए एश्टन एगर
आस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर (फोटो ट्विटर पेज)

कोलंबो, आइएएनएस। श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मेहमान टीम को झटका लगा है। पहला टेस्ट मैच दमदार अंदाज में जीतने वाली आस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाज एश्टन एगर इस मुकाबले से बाहर हो गए है। वनडे सीरीज के दौरान उनको चोट लगी थी जिससे उबरने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन शनिवार को उनके बाहर होने के बाद वह आस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। 

आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर मांसपेशी की चोट से नहीं उबर पाने के कारण श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। एश्टन एगर तीन हफ्ते पूर्व श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। चोट ठीक नहीं होने के कारण वह अब सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले ही आस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे।

पहले टेस्ट में एश्टन एगर की अनुपस्थिति में मिचेल स्वेपसन को टीम में शामिल किया गया था, जहां आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। दूसरे टेस्ट से पहले आस्ट्रेलिया ने जान हालैंड को टीम में शामिल किया जो स्वयं चोटिल हैं। हालैंड ने 2016 में श्रीलंका के सामने ही गाले में अपना पदार्पण किया था। आस्ट्रेलिया-ए के खिलाड़ी हालैंड श्रीलंका-ए के विरुद्ध होने वाले दूसरे मैच से पहले चोटिल हो गए थे।

शुक्रवार की जीत के बाद उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया, लेकिन उनके खेलने पर संशय है क्योंकि स्वेपसन ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए थे।इससे पहले आस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर भी एश्टन एगर कोविड होने के कारण एक भी मैच नहीं खेल सके थे। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट आठ जुलाई से शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी