ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों के समूह में शामिल हुए जॉन हेस्टिंग्स

तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में बुधवार को चौथे वन-डे में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। हेस्टिंग्स इसी के साथ मिचेल जॉनसन जैसे दि

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 01 Sep 2016 11:16 AM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 11:44 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के  दिग्गज गेंदबाजों के समूह में शामिल हुए जॉन हेस्टिंग्स

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में बुधवार को चौथे वन-डे में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। हेस्टिंग्स इसी के साथ मिचेल जॉनसन जैसे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए।

हेस्टिंग्स ने 45 रनों पर 6 विकेट लिए और अपनी टीम की 6 विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह हेस्टिंग्स का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रनों पर 4 विकेट था, जो उन्होंने इस वर्ष सिडनी में भारत के खिलाफ लिया था।

हेस्टिंग्स वन-डे क्रिकेट में 6 या ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए। वे श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। मिचेल जॉनसन ने 2011 में पालेकेले में श्रीलंका के खिलाफ 31 रनों पर 6 विकेट लिए थे।

क्रिकेट जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी