मैदान पहुंचे श्रीसंत और जमकर किया अभ्यास

कोर्ट द्वारा भारतीय गेंदबाज एस.श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग कांड में बरी करने के ठीक एक दिन बाद श्रीसंत फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। वो यहां के एडापल्ली स्कूल ग्राउंड में पहुंचे और नेट्स में जमकर गेंदबाजी की।

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2015 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2015 10:52 PM (IST)
मैदान पहुंचे श्रीसंत और जमकर किया अभ्यास

कोच्चि। कोर्ट द्वारा भारतीय गेंदबाज एस.श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग कांड में बरी करने के ठीक एक दिन बाद श्रीसंत फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। वो यहां के एडापल्ली स्कूल ग्राउंड में पहुंचे और नेट्स में जमकर गेंदबाजी की।

गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने श्रीसंत, अंकित चवान और अजीत चंडीला सहित 36 अन्य दोषी लोगों को आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शनिवार को क्लीन चिट दे दी थी। हालांकि बीसीसीआइ अभी भी अपने फैसलों पर अटल है और मुमकिन है कि वो आगे कोर्ट के इस फैसले को चुनौती भी दे लेकिन श्रीसंत भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपनी फिटनेस साबित करना चाहते हैं और शायद इसी प्रयास में बिना देरी किए वो नेट्स में अभ्यास करने में जुट गए हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

श्रीसंत जैसे ही यहां स्कूल के ग्राउंड पर अभ्यास करने पहुंचे वहां मौजूद क्रिकेट फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। श्रीसंत के मेंटर शिवकुमार ने अपने शिष्य की शुरुआती कुछ गेंदें खेलीं। ये वही मैदान था जहां श्रीसंत ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी