IPL-6 स्पॉट फिक्सिंग: फैसला सुरक्षित, 29 जून को अगली सुनवाई

आइपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोप तय करने पर फैसला सुरक्षित रखा है। मामले की अगली सुनवाई 29 जून को होगी। गौरतलब है कि क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजित चंदिला, अंकित छवन समेत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील मामले के आरोपी बनाए गए हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 23 May 2015 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 12:09 PM (IST)
IPL-6 स्पॉट फिक्सिंग: फैसला सुरक्षित, 29 जून को अगली सुनवाई

नई दिल्ली। आइपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोप तय करने पर फैसला सुरक्षित रखा है। मामले की अगली सुनवाई 29 जून को होगी। गौरतलब है कि क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजित चंदिला, अंकित छवन समेत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील मामले के आरोपी बनाए गए हैं।

पिछले दिनों अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने विशेष लोक अभियोजक राजीव मोहन द्वारा दिए गए तर्क को सुना था। इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुल 42 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें से छह फरार हैं।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी