खेल जगत ने भी किया Article 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत, कही ये बातें

खेल जगत के कई सितारों ने Article 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 06:11 PM (IST)
खेल जगत ने भी किया Article 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत, कही ये बातें
खेल जगत ने भी किया Article 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत, कही ये बातें

नई दिल्ली, प्रेट्र। सोमवार 5 अगस्त को राज्य सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य यानी आर्टिकल 370 हटाने की घोषणा की। केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में अब खेल जगत की कई हस्तियां जुड़ गई हैं, जिन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। 

क्रिकेटर से नेता बने और भाजपा के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर की अगुआई में खेल जगत ने अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। भाजपा सांसद गंभीर ने ट्वीट किया, 'हमने वो कर दिया, जो कोई नहीं कर सका था। अब कश्मीर में तिरंगा फहरेगा। जय हिंद! भारत को बधाई! कश्मीर को मुबारक!'

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इस जम्मू-कश्मीर को तोड़कर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया है। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला निश्चित रूप से अच्छा और साहसिक कदम है। घाटी में जान माल की हानि और अस्थिरता कभी न कभी खत्म होनी ही थी।'

मुक्केबाज मनोज कुमार ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया। पहलवान गीता फोगाट ने ट्वीट किया, 'स्वतंत्र भारत, एक ऐतिहासिक फैसला, अविभाजित भारत। ऐतिहासिक कदम के लिए भारत सरकार का धन्यवाद।'

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी