....और थम गया 9 सालों से चला आ रहा वो करिश्माई सफर

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को नागपुर टेस्ट में करारी मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली और इसके साथ ही द.अफ्रीकी टीम के एक लंबे व करिश्माई सफर का भी अंत कर दिया। क्या था ये करिश्माई रिकॉर्ड सफर और कैसा रहा था अब तक ये सफर, आइए जानते

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 07:36 PM (IST)
....और थम गया 9 सालों से चला आ रहा वो करिश्माई सफर

नागपुर। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को नागपुर टेस्ट में करारी मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली और इसके साथ ही द.अफ्रीकी टीम के एक लंबे व करिश्माई सफर का भी अंत कर दिया। क्या था ये करिश्माई रिकॉर्ड सफर और कैसा रहा था अब तक ये सफर, आइए जानते हैं।

- क्या था वो अनोखा रिकॉर्डः

दरअसल, ये रिकॉर्ड था विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं गंवाने का। ये बेहद चौंकाने वाला आंकड़ा है कि द.अफ्रीका ने 2006 में श्रीलंकाई जमीन पर टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद से अब तक तकरीबन 9-10 सालों में विदेश में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी लेकिन भारत ने उनके इस विजय रथ पर विराम लगा दिया। अपने उस बेहतरीन सफर के दौरान द.अफ्रीका ने तकरीबन 10 टेस्ट सीरीज जीती थीं। इसमें 2008-09 और 2012-13 में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी दो टेस्ट सीरीज शामिल रहीं, जो कंगारू टीम की जमीन पर ही खेली गई थीं। दुनिया भर में अपना लोहा मनवाने वाली ये द.अफ्रीकी टीम अपने पिछले दो भारत दौरों पर जीत दर्ज करने में असफल रही थी, दोनों ही मौकों पर सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी और इस बार विराट की टीम का प्रदर्शन देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस बार उनका ये खास रिकॉर्ड टूट ही जाएगा और वैसा ही हुआ। द.अफ्रीका ने इससे पहले भारत में आखिरी बार 1999-00 में हैंसी क्रोन्ये की अगुआइ में टेस्ट सीरीज जीती थी और वो सीरीज भी मैच फिक्सिंग के कारण विवादों में घिर गई थी।

- ये हैं आंकड़ेः

2006 के बाद से दक्षिण अफ्रीका की विदेश में टेस्ट जीत-

2007-08 जिंबाब्वे में

2007-08 बांग्लादेश में

2007-08 पाकिस्तान में

2008-09 ऑस्ट्रेलिया में

2008 इंग्लैंड में

2010 वेस्टइंडीज में

2011-12 न्यूजीलैंड में

2012-13 ऑस्ट्रेलिया में

2014 श्रीलंका में

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी