सौरव गांगुली के बाद अब सचिन तेंदुलकर जुड़ सकते हैं BCCI से, मिलेगी ये जिम्मेदारी!

सौरव गांगुली चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले सचिन तेंदुलकर युवाओं को संवारने का काम करें।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 01:28 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 07:03 PM (IST)
सौरव गांगुली के बाद अब सचिन तेंदुलकर जुड़ सकते हैं BCCI से, मिलेगी ये जिम्मेदारी!
सौरव गांगुली के बाद अब सचिन तेंदुलकर जुड़ सकते हैं BCCI से, मिलेगी ये जिम्मेदारी!

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनने के साथ ही सौरव गांगुली ने यह साफ कर दिया था कि जितने भी वक्त वह इस पद पर रहेंगे छाप छोड़कर जाएंगे। भारत पहली बार डे नाइट टेस्ट खेलने जा रहा है यह गांगुली के बड़े फैसलों में से एक है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने राहुल द्रविड़ से मुलाकात की और अब वह पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बीसीसीआई के साथ जोड़ना चाहते हैं।

सौरव गांगुली चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले सचिन तेंदुलकर युवाओं को संवारने का काम करें। आईएएनएस के सूत्रों के मुताबिक हालांकि यह अभी शुरुआती दौर की बता है लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान चाहते हैं कि सचिन युवाओं को बल्लेबाजी के गुण खिखाएं और उनके चैंपियन बनाने में योगदान करें।

सूत्र का कहना था, "यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन यह सब कैसे होता है और इसका नतीजा क्या निकलकर आता है इस पर अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगी। लेकिन सबकुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो रिषभ पंत, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे युवा क्रिकेटर्स को सचिन जैसे दिग्गज के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आएंगे। ये सभी सिर्फ क्रिकेटिंग स्किल को लेकर ही बात नहीं करेंगे बल्कि खेल के मानसिक पहलू पर भी चर्चा होगी। इस काम के लिए सचिन से बेहतर कौन हो सकता है जिनके पास 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है। भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए यह एक और बड़ा फैसला होगा।"  

यह पूछे जाने पर कि क्या यह सचिन के नेशनल क्रिकेट अकादमी में का दौरा करने जैसा होगा। आखिरी सचिन द्वारा सेशन को कैसे प्लान किया जाएगा। सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया, "यह ऐसे किया जाएगा कि इस वक्त जो हमारे पास इस खेल के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं उनको चुना जाए। इसमें कॉनफ्लिक्ट का मामलों नहीं होगा जहां तक कि सचिन तेंदुलकर की बात है। इन सभी चीजों पर अभी काम करना बाकी है।" 

chat bot
आपका साथी