हलचल भरी पिच पर 2-0 करने उतरेंगेः स्मिथ

चोटिल माइकल क्लार्क की जगह बने नए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दूसरे टेस्ट से पहले कंगारू टीम के इरादे जाहिर किए। स्मिथ के मुताबिक उनकी टीम गाबा (ब्रिस्बेन) की हलचल भरी तेज पिच से वाकिफ है और इसका फायदा उठाते हुए वे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 01:23 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 01:37 PM (IST)
हलचल भरी पिच पर 2-0 करने उतरेंगेः स्मिथ

ब्रिस्बेन। चोटिल माइकल क्लार्क की जगह बने नए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दूसरे टेस्ट से पहले कंगारू टीम के इरादे जाहिर किए। स्मिथ के मुताबिक उनकी टीम गाबा (ब्रिस्बेन) की हलचल भरी तेज पिच से वाकिफ है और इसका फायदा उठाते हुए वे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगे। एडिलेड में हुआ पहला मैच भारत ने 48 रनों से गंवा दिया था।

स्मिथ ने कहा, 'हम दूसरे टेस्ट में उतरने से पहले बेहद उत्साहित हैं और 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। एडिलेड ओवल और उससे पहले यूएई (पाकिस्तान के खिलाफ) हुई टेस्ट सीरीज में मिली पिचों के बाद आखिरकार अब हमारे सामने एक ऐसी पिच होगी जो हमारे तेज गेंदबाजों को खूब रास आती है। यही कारण है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है। ये हमेशा से एक तेज और उछाल भरी पिच रही है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगी।'

पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार स्मिथ ने कहा, 'मैंने कोच और कुछ सीनियर खिलाड़ियों से इस (कप्तानी) बारे में बातचीत की है। मैंने सोचा है कि कप्तानी और उसके साथ आने वाली अतिरिक्त जिम्मेदारी के चलते मैं चौथे स्थान पर उतरकर अपनी भूमिका अदा करूं। मुझे नहीं लगता कि चौथे या पांचवें नंबर पर उतरने में ज्यादा फर्क है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी