दिलचस्प: इस बार का भारत-पाक मैच था 1986 का 'फोटो कॉपी' मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मार्च 2014 को एशिया कप में हुआ मुकाबला एक बेहद दिलचस्प मुकाबला था, लेकिन आपको ये जानकर हैरत तब होगी जब आपको इससे भी दिलचस्प चीज पता चलेगी। दरअसल, 19

By Edited By: Publish:Wed, 05 Mar 2014 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 05 Mar 2014 07:41 PM (IST)
दिलचस्प: इस बार का भारत-पाक मैच था 1986 का 'फोटो कॉपी' मुकाबला

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मार्च 2014 को एशिया कप में हुआ मुकाबला एक बेहद दिलचस्प मुकाबला था, लेकिन आपको ये जानकर हैरत तब होगी जब आपको इससे भी दिलचस्प चीज पता चलेगी। दरअसल, 1986 का शारजाह में खेला गया वो भारत-पाक मैच, जहां पर आखिरी गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी, वो मुकाबला और इस बार का मुकाबला इत्तेफाक से बिल्कुल एक जैसा ही था। दोनों मैचों में सिर्फ एक या दो चीजें मेल नहीं खाती, बल्कि कई ऐसी चीजें हैं जो आपको हैरान कर देंगी। आइए आपको रूबरू कराते हैं इन दिलचस्प आंकड़ों से।

1. 1986 का वो मैच (शारजाह) और इस बार एशिया कप का मुकाबला (ढाका) दोनों ही न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए मैच थे।

2. दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और फील्डिंग का फैसला किया।

3. दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 का स्कोर खड़ा किया।

4. दोनों ही मैचों में एक भारतीय ओपनर ने दो-दो छक्के लगाए। 1986 के मैच में श्रीकांत ने दो छक्के जड़े जबकि इस बार रोहित शर्मा ने।

5. दोनों मैचों में दोनों टीमों से तीन-तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।

6. दोनों ही मैचों में पाकिस्तान की पारी में दो-दो रन आउट हुए।

7. दोनों ही मैचों में पाकिस्तान का दसवें नंबर का बल्लेबाज पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुआ। 1986 में जुलकरनैन शून्य पर आउट हुए जबकि इस बार सइद अजमल।

8. दोनों ही मैचों में अंतिम ओवर में 11 नंबर के बल्लेबाज ने मुख्य बल्लेबाज को एक सिंगल लेकर स्ट्राइक दी। 1986 में तौसीफ ने जावेद मियांदाद को स्ट्राइक दी थी जबकि इस बार जुनैद ने आफरीदी को स्ट्राइक दी थी।

9. 1986 में चेतन शर्मा ने आखिरी ओवर फेंका था और 3 विकेट लिए थे जबकि इस बार आखिरी ओवर अश्विन ने फेंका था और उन्होंने भी 3 विकेट लिए।

10. 1986 वाले मैच में जावेद मियांदाद ने छक्के के जरिए जीत दिलाई थी और इस बार आफरीदी ने वो कमाल किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 3-3 छक्के ही जड़े।

11. दोनों ही मैच आखिरी ओवर में समाप्त हुए।

12. दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान को 1 विकेट से जीत हासिल हुई।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी