आज रैना अपना सकते हैं ये पैंतरा, हैदराबाद कैसे निपटेगा इस 'चैलेंज' से?

आज आइपीएल-9 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है। आमने-सामने हैदराबाद और गुजरात की टीमें हैं। जो जीता, वो फाइनल में बैंगलोर से भिड़ने उतरेगा और जो हारा, वो बाहर।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 26 May 2016 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 10:00 AM (IST)
आज रैना अपना सकते हैं ये पैंतरा, हैदराबाद कैसे निपटेगा इस 'चैलेंज' से?

नई दिल्ली, [शिवम् अवस्थी]। आज आइपीएल-9 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है। आमने-सामने हैदराबाद और गुजरात की टीमें हैं। जो जीता, वो फाइनल में बैंगलोर से भिड़ने उतरेगा और जो हारा, वो बाहर। जाहिर है कि दोनों टीमें इस मैच में अपना पूरा जोर लगा देंगी क्योंकि ऐसा सुनहरा मौका रोज-रोज नहीं मिलता। इसी बीच गुजरात के कप्तान रैना ने भी खास तैयारी कर रखी होगी और एक खिलाड़ी के जरिए आज वो 'मास्टरस्ट्रोक' खेल सकते हैं। अगर वो इसमें सफल हुए तो हैदराबाद के सामने आज एक बड़ी चुनौती होगी।

यहां क्लिक करें और देखें कैसे मनदीप, गेल और विराट ने भांगड़ा करके मनाया जश्न

- रैना का अनोखा गेंदबाजः

हम यहां बात कर रहे हैं गुजरात लायंस के अनोखे गेंदबाज 20 वर्षीय शिविल कौशिक की। आइपीएल-9 में सिर्फ दो ही 'चाइनामेन' गेंदबाज (बाएं हाथ से ऑफ स्पिन) खेलते नजर आए हैं, जिनमें से एक शिविल कौशिक हैं। उनके अलावा इस अद्भुत कला वाला गेंदबाज सिर्फ कोलकाता के पास कुलदीप यादव के रूप में मौजूद था। अगर रैना आज के मैच में शिविल को टॉप-11 का हिस्सा बनाते हैं तो हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ना तय हैं।

- अब तक सिर्फ चार विकेट, फिर भी खतरनाक क्यों, ये है वजह:

20 साल के शिविल कौशिक ने अब तक आइपीएल में सिर्फ 6 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं। इनमें से 4 मैचों में तो वो खाली हाथ रहे थे, आखिर फिर भी हम क्यों उनको घातक मान रहे हैं, इसके पीछे एक खास वजह है। जाहिर है कि दुनिया में गिनती के ही चाइनामेन गेंदबाज हैं इसलिए वो विशेष तो हैं ही लेकिन ये रैना का पैंतरा इसलिए कहलाया जाएगा क्योंकि बुधवार रात दिल्ली के इसी फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता की तरफ से खेलते हुए कानपुर के 22 वर्षीय चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैदराबाद के खिलाफ धमाल मचाया था। कुलदीप ने इस मैच में 3 अहम विकेट लिए थे और सबका दिल जीता था, हालांकि उनकी टीम हार गई। अब रैना भी इस मैदान पर शिविल के दम पर गुजरात का दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद के खिलाड़ी एक बार फिर किसी चाइनामेन गेंदबाज का सामना करने को तैयार हैं या नहीं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी