पाक टीम के इस अंदाज को लेकर खौफ में हैं वॉटसन

विश्व कप 2015 के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन चिंता में हैं। ऑस्ट्रेलिया 20 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मैच खेलेगी। वॉटसन के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फॉर्म जैसा भी हो लेकिन नॉकआउट चरण जैसे दबाव वाले मैचों में इस टीम

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2015 10:57 AM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2015 11:16 AM (IST)
पाक टीम के इस अंदाज को लेकर खौफ में हैं वॉटसन

एडिलेड। विश्व कप 2015 के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन चिंता में हैं। ऑस्ट्रेलिया 20 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मैच खेलेगी। वॉटसन के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फॉर्म जैसा भी हो लेकिन नॉकआउट चरण जैसे दबाव वाले मैचों में इस टीम का प्रदर्शन निखर कर सामने आता है और इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिस्बाह की टीम शानदार साबित हो सकती है।

वॉटसन ने कहा, 'वो (पाकिस्तान) शानदार क्रिकेट खेलने में सक्षम हैं। हाल में मैंने उनके खिलाफ जितना भी खेला है उस दौरान भी यही देखने को मिला। हालांकि उतनी ही तेजी से वो कई बार पस्त भी हो जाते हैं। इसीलिए पाकिस्तान की टीम क्वॉर्टर फाइनल जैसे नॉकआउट मैच में खतरनाक साबित हो सकती है। जाहिर तौर पर उनके पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। जब पाकिस्तान की टीम लय में आती है तो वे किसी भी टीम को बहुत जल्दी समेटने में सक्षम हैं। हमें पता है कि ये मुकाबला हमारे लिए खतरनाक होगा क्योंकि वे (पाकिस्तान टीम) किसी भी समय हावी हो सकते हैं। हमको उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा ताकि वे अपनी लय को हासिल न कर पाएं क्योंकि हम ये जानते हैं कि अगर वो लय में आए तो बहुत जल्दी हमसे जीत छीनकर ले जा सकते हैं।'

आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि पिछले विश्व कप में जब ये दोनों टीमें कोलंबो में आमने-सामने आई थीं तब पाकिस्तान ने ऐसा ही शानदार खेल दिखाते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। वॉटसन को भी वो मैच याद है लेकिन वे उन खराब यादों को भुला देना चाहते हैं। वॉटसन ने पिछले विश्व कप के उस मैच के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं उसको भुला देना चाहता हूं क्योंकि हम वहां हार गए थे।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी