आइपीएल में वापसी करना चाहता है ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

आइपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न ने संकेत दिए है कि वे आइपीएल में दोबारा वापसी कर सकते हैं। तीन साल तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले वॉर्न ने कहा कि इस बार वे किसी टीम

By sanjay savernEdited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 10:40 AM (IST)
आइपीएल में वापसी करना चाहता है ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

कोलकाता। आइपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न ने संकेत दिए है कि वे आइपीएल में दोबारा वापसी कर सकते हैं। तीन साल तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले वॉर्न ने कहा कि इस बार वे किसी टीम के मेंटर के रूप में शामिल होंगे।

आइपीएल से चार साल पहले संन्यास लेने वाले वॉर्न ने कहा कि वो अभी भी भारत में खेले पलों की कमी को महसूस करते है।

शेन वार्न ने कहा कि आइपीएल का हिस्सा नहीं होने पर मुझे इस टूर्नामेंट की कमी खली। मैंने यहां कुछ बहुत अच्छे दोस्त बनाए। यहां का वातावरण अच्छा है और भारतीय समर्थक बेहतरीन है। यह शानदार टूर्नामेंट है और इसमें आपको अन्य खिलाड़ियों से अपने अनुभव बांटने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि शायद मैं राजस्थान रॉयल्स या फिर अन्य किसी टीम के साथ आइपीएल में वापसी कर करूं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 708 टेस्ट विकेट और 293 वनडे विकेट हासिल करने वाले वॉर्न ने साफ कर दिया है कि वे एक खिलाड़ी के तौर पर वापसी नहीं करेंगे।

वार्न ने आगे कहा कि वो खिलाड़ी के तौर पर अब नहीं खेल पाएंगे मगर मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं। वॉर्न की अगुआई में राजस्थान ने 2008 में आइपीएल के पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता था। वॉर्न ही वो शख्स थे जिसने रवींद्र जडेजा की प्रतिभा को परखा था। इसके बाद से रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं।

क्रिकेट अन्यकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी