ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दी क्रिकेट छोड़ने की धमकी

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि उन्हें टीम के कोच चंदिका हतुर¨सघा की तरफ से एक मैसेज मिला है, जिसमें कहा गया कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और वन-डे से संन्यास लेने की धमकी दी है। दरअसल दो दिन पहले बीसीबी ने शाकिब से कहा था कि वह वेस्टइंडीज से लौटकर तुरंत देश में घरेलू क्रिकेट खेल

By Edited By: Publish:Sat, 05 Jul 2014 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jul 2014 07:11 PM (IST)
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दी क्रिकेट छोड़ने की धमकी

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि उन्हें टीम के कोच चंदिका हतुर¨सघा की तरफ से एक मैसेज मिला है, जिसमें कहा गया कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और वन-डे से संन्यास लेने की धमकी दी है। दरअसल दो दिन पहले बीसीबी ने शाकिब से कहा था कि वह वेस्टइंडीज से लौटकर तुरंत देश में घरेलू क्रिकेट खेले। शाकिब कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेने बारबाडोस जा रहे थे। अगर शाकिब राष्ट्रीय शिविर में खेलते हैं तो उन्हें सीपीएल बीच में ही छोड़नी पड़ेगी। यह लीग 11 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगी। नजमुल ने कहा कि मैं शाकिब से व्यक्तिगत तौर पर बात करना चाहता हूं। अगर यह सही है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। अनुशासन के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी