सहवाग ही रहेंगे दिल्ली के कप्तान

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही आस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर बेहद खराब फार्म से जूझ रहे हों लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर और जीएमआर स्पो‌र्ट्स के क्रिकेट प्रमुख टीए शेखर ने कहा कि यह आक्रामक बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग की इस फ्रेंचाइजी का कप्तान बना रहेगा।

By Edited By: Publish:Mon, 27 Feb 2012 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2012 06:24 PM (IST)
सहवाग ही रहेंगे दिल्ली के कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही आस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर बेहद खराब फार्म से जूझ रहे हों लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर और जीएमआर स्पो‌र्ट्स के क्रिकेट प्रमुख टीए शेखर ने कहा कि यह आक्रामक बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग की इस फ्रेंचाइजी का कप्तान बना रहेगा।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने के साथ करार किया है जो पिछले साल तक अब बर्खास्त हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान थे। जयवर्धने के टीम से जुड़ने के बाद अटकलें लग रही थीं कि उन्हें सहवाग की जगह दिल्ली का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन शेखर ने इसको खारिज कर दिया। जयवर्धने को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। शेखर ने यहां दिल्ली डेयरडेविल्स सुपरफैन्स कार्यक्रम के लांच के मौके पर कहा, सहवाग भले ही खराब फार्म से जूझ रहे हों लेकिन वही हमारी टीम के कप्तान बने रहेंगे। वह आस्ट्रेलिया में टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और हमें नहीं लगता कि प्रदर्शन से कप्तानी पर कोई असर पड़ेगा।

शेखर ने कहा, हमने जयवर्धने को टीम के साथ उप कप्तान के रूप में जोड़ा है जिससे कि वह सहवाग की मदद कर सकें। हमें रणनीतिकार उप कप्तान की जरूरत थी। वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने के अलावा मध्यक्रम में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। सहवाग ने आस्ट्रेलिया में मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज के चार मैचों में 8.25 की औसत से सिर्फ 35 रन बनाए हैं। दिल्ली की टीम पिछले साल आईपीएल में निचले पायदान पर रही थी लेकिन शेखर ने उम्मीद जताई कि इस बार वे चोटी की टीमों में जगह बनाएंगे। उन्होंने बताया कि टीम ने अपने इसी लक्ष्य का साकार करने के लिए ग्रेग शिपर्ड की जगह भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है जो पिछले सत्र तक टीम के सहायक कोच थे।

टीम ने इसके बाद मौजूदा सत्र के लिए जयवर्धने के अलावा इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन, वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल के साथ करार किया है। टीम ने इसके अलावा तीन उभरते हुए युवा खिलाडि़यों पवन नेगी, कुलदीप रावल और मनप्रीत जुनेजा के साथ भी करार किया है। डेयरडेविल्स ने मौजूदा सत्र में स्थानांतरण के जरिए तेज गेंदबाज अशोक डिंडा और आस्ट्रेलिया के आलराउंडर जेम्स होप्स को पुणे वारियर्स को दे दिया है जबकि चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज वरुण आरोन को टीम में बरकरार रखा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी