पुणे टेस्टः आज का दिन होगा दिलचस्प, दोनों टीमों पर टिकी निगाहें

ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरना बाकी है और इसी लिहाज से आज दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी होंगी।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 08:01 AM (IST)
पुणे टेस्टः आज का दिन होगा दिलचस्प, दोनों टीमों पर टिकी निगाहें
पुणे टेस्टः आज का दिन होगा दिलचस्प, दोनों टीमों पर टिकी निगाहें

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन होगा। मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा लेकिन अंतिम सत्र में अंतिम विकेट ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 256 रन तक पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरना बाकी है और इसी लिहाज से आज दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी होंगी।

दिन का पहला मिशन- अंतिम विकेट

भारत के सामने आज सबसे पहली चुनौती होगी ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट लेना। पहली पारी में पहले दिन वे 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना चुके हैं लेकिन नौवां विकेट गिरने के बाद जिस तरह से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अंतिम विकेट के लिए 51 रन जोड़ डाले, उससे ये साफ है कि भारत को आज सबसे पहले इस जोड़ी के संघर्ष को तोड़ना होगा। स्टार्क इस समय 57 रन बनाकर जबकि हेजलवुड 1 रन बनाकर टिके हुए हैं।

भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा संयम

जिस अंदाज में पहली पारी में भारतीय पेसर उमेश यादव (4 विकेट) ने गेंदबाजी की है उससे ये साफ है कि सिर्फ स्पिनर्स नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों के लिए भी इस पिच में काफी कुछ है। जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की रफ्तार से दुनिया के तमाम बल्लेबाज खौफ खाते हैं, यानी भारत को अपनी पहली पारी में संयम से खेलना होगा क्योंकि इन दो तेज गेंदबाजों की गेंदों पर जल्दबाजी दिखाना नुकसानदेह हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया भी आजमाएगा फिरकी का जादू

बेशक ऑस्ट्रेलिया के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर स्पिनर नहीं हैं लेकिन उनके स्पिनर भी पीछे नहीं रहेंगे। उनके पास नाथन ल्योन और स्टीव ओ कीफ के रूप में दो स्पिनर मौजूद हैं जिनकी फिरकी इस पिच पर कारगर साबित हो सकती है। स्टीव ओ कीफ को बेशक टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अनुभव न हो लेकिन उनके साथी स्पिनर ल्योन 63 टेस्ट मैचों में 228 विकेट हासिल कर चुके हैं, जो ये साफ करता है कि गेंद इस पारी में भी कम नहीं घूमने वाली। 

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी