सौम्य और शाकिब ने बांग्लादेश को संभाला

बांग्लादेश की टीम यहां शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 289 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाकर आउट हुई।

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 10:58 AM (IST)
सौम्य और शाकिब ने बांग्लादेश को संभाला
सौम्य और शाकिब ने बांग्लादेश को संभाला

क्राइस्टचर्च, एएफपी। सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन के अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश की टीम यहां शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 289 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाकर आउट हुई। सरकार ने 86 रन बनाए, जबकि शाकिब ने 59 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। बांग्लादेश की पारी दिन के अंतिम ओवर में तब खत्म हुई, जब न्यूजीलैंड के टिम साउदी (5/94) ने पारी में अपना पांचवां विकेट झटका।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। चोटों से जूझ रही बांग्लादेश की इस टेस्ट में खेलने उतरी टीम के सात खिलाडि़यों के पास तीन या उससे कम टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। ऐसे में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 38 रन तक अनुभवी तमीम इकबाल (05) और महमूदुल्ला (19) के विकेट गंवा दिए। शाकिब और सरकार ने बांग्लादेश की वापसी कराई। बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने उतरे सरकार ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का जश्न मनाते हुए करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। सरकार ने इससे पहले जो तीन टेस्ट खेले थे वो 2015 में खेले थे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लंच के बाद न्यूजीलैंड ने जवाबी हमला बोला। बांग्लादेश ने 16 गेंदों पर 14 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए, जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 179 रन हो गया। ट्रेंट बोल्ट (4/87) ने सरकार और शब्बीर रहमान (07) को पवेलियन भेजा, जबकि साउदी ने शाकिब को चलता किया। ऐसे में पदार्पण टेस्ट खेल रहे दो बल्लेबाजों नजमुल हुसैन शंटो (18) और नुरुल हसन (47) ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के निचले क्रम को ज्यादा रन जोड़ने का मौका नहीं दिया।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी