यो-यो टेस्ट में फेल होकर ये क्रिकेटर नहीं जा सका था इंग्लैंड, अब पास किया टेस्ट

यो-यो टेस्ट में फेल हो जाने के कारण मोहम्मद शमी अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 02:41 PM (IST)
यो-यो टेस्ट में फेल होकर ये क्रिकेटर नहीं जा सका था इंग्लैंड, अब पास किया टेस्ट
यो-यो टेस्ट में फेल होकर ये क्रिकेटर नहीं जा सका था इंग्लैंड, अब पास किया टेस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। यो-यो टेस्ट पास करने की जानकारी खुद संजू सैमसन ने अपनी इंस्टाग्राम अकांउट से दी। बेंगलूरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने 17.3 स्कोर के साथ उन्होंने यो-यो टेस्ट पास किया। 

संजू सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा। 4 हफ्ते के बाद यो-यो टेस्ट पास, 15.6 से 17.3 का स्कोर। आप सभी के शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Yo yo !! Passed ... From 15.6 to 17.3 in 4 weeks !!! Thank you all for your support and wishes !!

A post shared by Sanju Samson (@imsanjusamson) on Jul 11, 2018 at 8:51pm PDT

इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले संजू यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके थे। पिछली बार संजू 15.6 का स्कोर ही कर पाए थे, जबकि इस टेस्ट को पास करने के लिए जरूरी स्कोर 16.1 है। इस टेस्ट में फेल होने से चलते संजू इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए थे, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह इशान किशन को टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि संजू सैमसन के बाद मोहम्मद शमी और अंबाती रायुडू भी इस टेस्ट को पास नहीं कर सके थे। इसी वजह से मोहम्मद शमी अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे, तो वहीं रायुडू को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था।

फीफा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

फीफा के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

संजू सैमसन ने आइपीएल के 11वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन ने 441 रन बनाए थे। हालांकि यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से वो इंग्लैंड के अहम दौरे पर नहीं जा पाए। भारतीय ए टीम का इंग्लैंड दौरा अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, आर समर्थ, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी