इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। एशेज सीरीज की तैयार के दौरान केंट के खिलाप 35 वर्षीय हैरिस को घुटने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। हैरिस को उम्मीद

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 05:03 PM (IST)
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। एशेज सीरीज की तैयार के दौरान केंट के खिलाप 35 वर्षीय हैरिस को घुटने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। हैरिस को उम्मीद थी कि वो एशेज के पांचों मैचों में अपनी टीम के लिए खेलेंगे मगर चोटिल होने की वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा।

हैरिस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरिस ने 27 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 113 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन देकर उन्होंने 7 विकेट लिए थे और ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ सिडनी में इसी वर्ष जनवरी में खेला था।

इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 21 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम 44 विकेट लिए जबकि 3 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उनके नाम 4 विकेट है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी