Indian squad announced: कप्तान रोहित शर्मा की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे टीम की घोषणा

टी20 सीरीज के लिए दो अलग अलग टीम की घोषणा की गई है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी और वह टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले में खेलेंगे। विराट कोहली समेत टेस्ट मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को पहले टी20 मुकाबले से बाहर रखा गया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 08:13 AM (IST)
Indian squad announced: कप्तान रोहित शर्मा की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे टीम की घोषणा
कप्तान रोहित शर्मा के साथ रिषभ और चहल (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के बाद टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है। टी20 सीरीज के लिए दो अलग अलग टीम की घोषणा की गई है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी और वह टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले में खेलेंगे। विराट कोहली समेत टेस्ट मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को पहले टी20 मुकाबले से बाहर रखा गया है।

गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 और वनडे टीम की घोषणा चयनकर्ताओं ने की। कोरोना संक्रमित होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। पहले मैच में आयरलैंड दौरे पर गई टीम के लगभग सभी खिलाड़ी को रखा गया है। दूसरे और तीसरे टी20 के लिए विराट कोहली, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं वनडे टीम की बात करें तो शिखर धवन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं और हार्दिक की वापसी हुई है। 

NEWS 🚨 - #TeamIndia’s squad for T20I & ODI series against England announced.

More details 👇 #ENGvIND https://t.co/ii121ge0jY

— BCCI (@BCCI) June 30, 2022

भारत को 7 जुलाई को पहला टी20 मैच खेलना है। इसके बाद 9 और फिर 10 जुलाई को दूसरी और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाना है। 14 और 17 जुलाई को दोनों टीमों के बीच दूसरा और फिर तीसरा मुकाबला होगा।

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

chat bot
आपका साथी