रोहित व MS Dhoni टीम में पर ब्रैड हॉग ने नहीं बनाया इन्हें ऑल टाइम IPL इलेवन का कप्तान

रोहित एमएस के अलावा अपनी All time IPL XI में ब्रैड हॉग ने मुनफ पटेल को भी चुना।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 08:08 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 08:19 AM (IST)
रोहित व MS Dhoni टीम में पर ब्रैड हॉग ने नहीं बनाया इन्हें ऑल टाइम IPL इलेवन का कप्तान
रोहित व MS Dhoni टीम में पर ब्रैड हॉग ने नहीं बनाया इन्हें ऑल टाइम IPL इलेवन का कप्तान

नई दिल्ली, जेएनएन। रोहित शर्मा और एमएस धौनी आइपीएल के दो सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित ने चार बार आइपीेएल खिताब जीता है जबकि धौनी ने तीन बार ये कमाल किया है। अब अगर किसी टीम में ये दोनों खिलाड़ी मौजूद हों और कप्तान किसी अन्य को बनाया जाए तो थोड़ी हैरान जरूर होगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपनी ऑल टाइम आइपीएल इलेवन का चयन किया है, लेकिन उन्होंने रोहित व धौनी की जगह टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया है। विराट आइपीएल में बतौर बल्लेबाज तो काफी सफल हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर वो फ्लॉप हैं। 

ब्रैड हॉग आइपीएल में खेल चुके हैं और वो राजस्थान रॉयल्स व कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा भी थे। अब उन्होंने ऑल टाइम आइपीएल इलेवन टीम का चयन किया है। अपनी टीम में बतौर ओपनर उन्होंने रोहित शर्मा और डेविड वार्नर को शामिल किया है। उन्होंने टीम का कप्तान विराट को बनाया है जबकि धौनी और रोहित टीम में मौजूद हैं। 

टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने रिषभ पंत, एबी डिविलियर्स और एमएस धौनी का चयन किया है। वैसे टीम में धौनी को उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। रिषभ पंत को उन्होंने टीम में शुद्ध मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर चुना है। 49 साल के ब्रैड हॉग ने कहा कि मध्यक्रम में एबी जिस तरह से खेल को संभालते हैं मैं उसे काफी पसंद करता हूं और धौनी नंबर 6 पर हैं क्योंकि वो इस खेल के बेस्ट फिनिशर हैं। 

उन्होंने अपनी टीम में स्पिनर के तौर पर केकेआर के लिए बेहद सफल रहे सुनील नरेन को चुना है जबकि दूसरे स्पिनर टीम में राशिद खान हैं जो इस दौर के बेहतरीन लेग स्पिनर माने जाते हैं। उन्होंने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर मुनफ पटेल को चुना है जबकि अन्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह हैं। हालांकि उन्होंने सुरेश रैना, लसिथ मलिंगा व डेल स्टेन की तारीफ की है, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी। 

ब्रैड हॉग की ऑलटाइम आइपीेएल इलेवन

डेवड वार्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, एबी डिविलियर्स, एमएस धौनी (विकेटकीपर), सुनील नरेन, राशिद खान, मुनफ पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह। 

 

View this post on Instagram

Righty-o folks, here we are - my all-time IPL XI. Brace yourselves for a few surprise inclusions. What do you think of my team? Like it, think it's no good? Just let me know in the comments yeah? And share your all-time IPL XIs with me as well. We can see who's got the better side!

A post shared by Brad Hogg (@brad_hogg) on May 9, 2020 at 9:01pm PDT

chat bot
आपका साथी