रोच के 'पंजे' ने बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेला

पांच विकेट लेने वाले धुरंधर कैरेबियाई गेंदबाज केमार रोच के दम पर अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दिन समाप्त होने तक

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 10:09 AM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 10:27 AM (IST)
रोच के 'पंजे' ने बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेला

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूशिया)। पांच विकेट लेने वाले धुरंधर कैरेबियाई गेंदबाज केमार रोच के दम पर अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दिन समाप्त होने तक 104 रन पर सात झटके दे दिए। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने ऑलआउट होने से पहले 380 रन बनाए थे।

तेज गेंदबाज रोच ने मेहमान टीम बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से पस्त कर दिया। रोच ने 33 रन देते हुए अब तक पांच विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने छठी बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा जेरोम टेलर ने भी दो विकेट लेकर (खासतौर पर मुश्फिकर रहीम का विकेट) इस पारी में बांग्लादेश को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया। बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने पिच पर कुछ संघर्ष किया। तमीम ने शानदार अंदाज में 48 रन की पारी खेली लेकिन अर्धशतक जड़ने से पहले ही वो रोच की एक गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन को अपना कैच थमा बैठे।

अब बांग्लादेश तीसरे दिन जब पिच पर उतरेगी तो उन्हें फॉलोऑन से बचने के लिए 76 रन और चाहिए होंगे। फिलहाल पिच पर महमुदुल्लाह और शफीउल टिके हुए हैं। इससे पहले अपनी पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 380 रन बनाए थे जिसमें उनके अनुभवी खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल ने शानदार योगदान करते हुए नाबाद 84 रन बनाए, वो भी तब जब ब्रावो के साथ उनकी साझेदारी समाप्त हो चुकी थी और लगातार दूसरे छोर पर विकेट गिरते जा रहे थे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी