ये क्या..अश्विन ने सचिन और सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया

भारत ने वेस्टइंडीज को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पराजित किया

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 10:12 AM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 09:38 PM (IST)
ये क्या..अश्विन ने सचिन और सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत ने वेस्टइंडीज को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पराजित किया। भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।

मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलते ही अश्विन वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक 6 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड पाने वाले टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए ये दौरा यादगार रहा जहां उन्होंने टेस्ट में पहली बार दोहरा शतक लगाया।

29 वर्षीय अश्विन ने इस चार मैचों की सीरीज में दो शतकों की मदद से 235 रन बनाए और 17 विकेट लिए। अश्विन का यह 36वां टेस्ट मैच था और उन्होंने इस दौरान कुल 13 टेस्ट सीरीज खेली। इनमें से टीम इंडिया ने 7 सीरीज में जीत दर्ज की और इनमें से 6 बार अश्विन मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

भारत के लिए बने मैन ऑफ द सीरीज (टेस्ट क्रिकेटर)

संख्या-खिलाड़ी-सीरीज
6 रविचंद्रन अश्विन 13
5 वीरेंद्र सहवाग 39
5 सचिन तेंदुलकर 74

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां कलिक करें

chat bot
आपका साथी