आरोपी क्रिकेटर की हुई रणजी टीम में वापसी

काले हिरण हत्या के आरोपों का सामना कर रहे ऑलराउंडर रमीज खान को मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम में फिर से चुना गया है

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 12:30 PM (IST)
आरोपी क्रिकेटर की हुई रणजी टीम में वापसी

नई दिल्ली। काले हिरण हत्या के आरोपों का सामना कर रहे ऑलराउंडर रमीज खान को मध्य प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम में फिर से चुना गया है। रमीज को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें पिछले सत्र में टीम से हटा दिया गया था । हालांकि उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन ने मौजूदा रणजी सत्र के शुरुआती दो मैचों के लिये देवेंद्र बुंदेला की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम घोषित की। उसमें रमीज खान (26) का नाम भी शामिल है। इस बारे में पूछे जाने पर एमपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोहित पंडित ने कहा, 'अदालत में अभी रमीज पर (काले हिरण के शिकार का) अपराध साबित नहीं हुआ है। उन्हें खिलाड़ी के रूप में उनकी क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर रणजी टीम में शामिल किया गया है.' उन्होंने कहा, 'हमारी मामले पर पूरी निगाह बनी हुई है।

उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वर्ष 2011 में कदम रखा था। वह मध्य प्रदेश की ओर से 26 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 1,169 रन बना चुके हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ विकेट भी चटकाये हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी