एशिया कप और टी-20 व‌र्ल्ड कप से हो सकती है रैना की छुंट्टी

बेंगलूर। एशिया कप और टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार को किया जाएगा। चयनकर्ता जब टीम चुनने के लिए बैठेंगे तो करियर में खराब दौर से गुजर रहे सुरेश रैना को टीम में बनाए रखने के साथ चेतेश्वर पुजारा को भी वनडे टीम में शामिल करने पर चर्चा होगी।

By Edited By: Publish:Mon, 10 Feb 2014 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2014 10:10 PM (IST)
एशिया कप और टी-20 व‌र्ल्ड कप से हो सकती है रैना की छुंट्टी

बेंगलूर। एशिया कप और टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार को किया जाएगा। चयनकर्ता जब टीम चुनने के लिए बैठेंगे तो करियर में खराब दौर से गुजर रहे सुरेश रैना को टीम में बनाए रखने के साथ चेतेश्वर पुजारा को भी वनडे टीम में शामिल करने पर चर्चा होगी।

पिछले 24 वनडे मैचों में रैना ने सिर्फ एक अर्धशतक (जिंबॉब्वे में) लगाया है। इतना ही नहीं आखिरी दो वनडे मैचों में उन्हें अंतिम एकादश से भी बाहर रखा गया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में शीर्ष क्रम के फेल होने पर पुजारा को टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या इशांत शर्मा को वनडे टीम में बरकरार रखा जाता है या नहीं। उधर, ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर विनय कुमार की भी टीम में वापसी की संभावना है, जबकि सोमवार को नाबाद शतक लगाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी को ऑलराउंडर के तौर पर बरकरार रखा जा सकता है। चयनकर्ताओं के लिए टी-20 टीम का चयन करना भी दिलचस्प होगा। केदार जाधव को टी-20 में मौका मिल सकता है। स्पिनरों में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को दोनों फॉर्मेट की टीम में बरकरार रखे जाने की उम्मीद है। एशिया कप 25 फरवरी से जबकि टी-20 विश्व कप मार्च में खेला जाएगा। दोनों टूर्नामेंटों का आयोजन बांग्लादेश करेगा।

पढ़ें: भारत पर नंबर दो रैंकिंग गंवाने का खतरा

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी