इस भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 10 वर्ष

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी सुरेश रैना ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में एक दशक पूरा कर लिया है। उन्‍होंने 20 वर्ष की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में 30 जुलाई 2005 को वन-डे मैच में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 05:17 PM (IST)
इस भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 10 वर्ष

नई दिल्ली। भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक पूरा कर लिया है। उन्होंने 20 वर्ष की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में 30 जुलाई 2005 को वन-डे मैच में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।

रैना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक पूरा करना मेरे लिए बड़ा उत्साहपूर्ण सफर रहा। मैं अपने परिवार, बीसीसीआई, चयनकर्ताओं, दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस अविश्वसनीय सफर को अतुल्नीय बना दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने अपने करियर को गति दी है उससे बहुत खुश हूं और देश को सम्मान दिलाने के लिए लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। हालांकि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय पदार्पण अच्छा नहीं रहा था। वह शून्य पर आउट हो गए थे।

सुरेश रैना अब तक 218 वन-डे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 93.80 की स्ट्राइक रेट व पांच शतक और 35 अर्धशतक जमाते हुए 5,500 रन बनाए हैं। इसके अलावा रैना ने 18 टेस्ट व 44 टी-20 मैच भी खेले हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज रैना एकमात्र भारतीय है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमाए हैं। वह 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी