अश्विन ने अपने फैंस को दी ये अच्छी खबर, टीम में आने की बड़ी बाधा की पार

अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से बाहर किया गया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 12 Oct 2017 11:08 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2017 10:10 AM (IST)
अश्विन ने अपने फैंस को दी ये अच्छी खबर, टीम में आने की बड़ी बाधा की पार
अश्विन ने अपने फैंस को दी ये अच्छी खबर, टीम में आने की बड़ी बाधा की पार

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में यो-यो फिटनेस टेस्ट पास किया। इस ऑफ स्पिनर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी और कहा कि उन्होंने यह टेस्ट पास कर लिया है जो अब भारत के लिए खेलने के लिए आवश्यक है। अश्विन ने लिखा, ‘बेंगलुरु का दौरा अच्छा रहा। यो-यो टेस्ट पास कर लिया और अब रणजी ट्रॉफी के लिए वापसी।’

Been a good trip to Bangalore, yo yo test done and dusted. Now #backtothegrind #RanjiTrophy2017 #teamtamilnadu

— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) October 11, 2017

अश्विन रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। बीसीसीआइ ने यो-यो टेस्ट पास करने का स्कोर 16.1 तय किया है। वह हाल ही में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में वॉस्टरशायर के लिए खेले थे। 31 वर्षीय अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से बाहर किया गया है और यह देखना होगा कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुना जाता है या नहीं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी