अस्थाई तौर पर जहीर को मिल सकती है जगह

मुंबई। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा जहीर खान को राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अस्थाई तौर पर टीम में जगह दे सकते हैं। चयनकर्ता 26 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज की टीम का चयन करने के लिए 26 नवंबर को बैठक करेंगे।

By Edited By: Publish:Tue, 29 Nov 2011 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2011 01:16 PM (IST)
अस्थाई तौर पर जहीर को मिल सकती है जगह

मुंबई। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा जहीर खान को राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अस्थाई तौर पर टीम में जगह दे सकते हैं। चयनकर्ता 26 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज की टीम का चयन करने के लिए 26 नवंबर को बैठक करेंगे।

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, चयनकर्ताओं के उन्हें [जहीर] टीम में शामिल करने की संभावना है लेकिन यह उनके [रणजी ट्राफी में] मैच फिटनेस साबित करने पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम 13 दिसंबर को चेन्नई से आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड के खिलाफ ला‌र्ड्स में पहले टेस्ट के दौरान जहीर सिर्फ 13.3 ओवर की गेंदबाजी के बाद बाहर हो गए थे और इसके बाद उन्होंने टखने की सर्जरी कराई और अब अभ्यास शुरू कर दिया है। उन्हें रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया। वह हालांकि मंगलवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। जहीर के इस महीने कटक में उड़ीसा के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में खेलने की संभावना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन 25 नवंबर को किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी