क्रिकेट मैच दूरदर्शन से साझा करें निजी ब्रॉडकास्टर

क्रिकेट के सभी वन डे और ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के प्रसारण के लिए निजी ब्रॉडकास्टर्स को अपने सिग्नल सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन से साझा करने होंगे।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 10:07 PM (IST)
क्रिकेट मैच दूरदर्शन से साझा करें निजी ब्रॉडकास्टर

नई दिल्ली, प्रेट्र। क्रिकेट के सभी वन डे और ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के प्रसारण के लिए निजी ब्रॉडकास्टर्स को अपने सिग्नल सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन से साझा करने होंगे। केंद्र सरकार को जो टेस्ट मैच जनता के नजरिये से अधिक रोचक लगेंगे, उन्हें भी निजी ब्रॉडकास्टर्स को साझा करना होगा।

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के तहत निजी चैनलों को मेन्स व‌र्ल्ड कप और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल चैंपियनशिप ट्रॉफी के सिग्नल भी पब्लिक ब्रॉडकास्टर से साझा करने होंगे। सूत्रों का कहना है कि मानकों के अनुसार जिन मैचों में जनता की विशेष रुचि है उन्हें प्रसार भारती से साझा करना होगा। इतना ही नहीं इससे मिलने वाले राजस्व को भी साझा करना होगा। हालांकि यह बात भी कही गई है कि यह अधिसूचना उन्हें मैचों के लिए है जिन्हें जनता सबसे अधिक देखना चाहती है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी