पृथ्वी शॉ को मिला दमदार प्रदर्शन का इनाम, अब इस टीम की तरफ से खेलेंगे

अंडर 19 विश्व कप में पृथ्वी शॉ के दमदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें ये टूर्नामेंट खत्म होने से पहले ही मिल गया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 11:55 AM (IST)
पृथ्वी शॉ को मिला दमदार प्रदर्शन का इनाम, अब इस टीम की तरफ से खेलेंगे
पृथ्वी शॉ को मिला दमदार प्रदर्शन का इनाम, अब इस टीम की तरफ से खेलेंगे

मुंबई, जेएनएन। अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन कप्तानी के दम पर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है। अंडर 19 विश्व कप में पृथ्वी शॉ के दमदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें ये टूर्नामेंट खत्म होने से पहले ही मिल गया है। शॉ को ये इनाम मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मिला है। शॉ का नाम 5 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गए 16 सदस्यों की टीम में शामिल है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन कल यानि की मंगलवार को इस टीम की घोषणा की। मुंबई का कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज़ आदित्य तारे को बनाया गया है। पृथ्वी शॉ इस समय न्यूज़ीलैंड में हैं और वो 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अंडर 19 विश्व कप के फाइनल की तैयारियों में जुटे हैं।

शॉ और तारे के अलावा इस टीम में बल्लेबाज़ी की जिम्मेदार ओपनर जय बिष्टा, सिद्धेश लाड, सुर्य कुमार यादव और अखिल हेरवाडकर संभालेंगे। वहीं गेंदबाज़ी में धवल कुलकर्णी जो कि इस टीम के उप-कप्तान भी हैं इस टीम को लीड करेंगे। मीडियम पेसर आकाश पारकर को भी इस टीम में चुना गया है।

रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद अब इस टीम के खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में दम दिखाना चाहते हैं। चेन्नई में खेले जाने वाला ये टूर्नामेंट 14 फरवरी तक चलेगा और मुंबई का पहला मैच मध्य प्रदेश की टीम से 5 फरवरी को होगा। ये मैच इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला भी होगा।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम-

आदित्य तारे (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हेरवाडकर, जय बिष्टा, शिवम दुबे, शशांक सिंह, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, ध्रूमिल मटकर, रॉयस्टन डायस, शम्स मुलानी, शुभम रंजाने, शिवम मल्होत्रा ​​और पृथ्वी शॉ।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी