हैंड्सकॉम्ब तीसरे वनडे में पाक के खिलाफ करेंगे डेब्यू, स्टेनलेक को भी जगह

हैंड्सकॉम्ब को क्रिस लिन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है, जो गले में चोट के चलते टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 10:31 PM (IST)
हैंड्सकॉम्ब तीसरे वनडे में पाक के खिलाफ करेंगे डेब्यू, स्टेनलेक को भी जगह
हैंड्सकॉम्ब तीसरे वनडे में पाक के खिलाफ करेंगे डेब्यू, स्टेनलेक को भी जगह

पर्थ, आइएएनएस। पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को तीसरे वनडे में मध्यक्रम के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपने करियर की शुरुआत करेंगे। उन्हें क्रिस लिन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है, जो गले में चोट के चलते टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमैन ने कहा कि हैंड्सकॉम्ब ने हाल के दिनों में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें यह मौका मिलना चाहिए। उनके अलावा तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक भी तीसरे वनडे में खेलेंगे, वह चोटिल मिशेल मार्श की जगह लेंगे। लेहमैन ने कहा, 'हम शीर्ष पर चार बेहतरीन बल्लेबाजों को जगह देना चाहते थे। नंबर चार की जगह खाली थी। हैंड्सकॉम्ब ने सिडनी के टेस्ट मैच में वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी की थी, इसलिए यह जगह उसे मिली। अगर हम कुछ विकेट जल्दी खो देते हैं तो हैंड्सकॉम्ब स्थिति को संभाल सकता है।' हैंड्सकॉम्ब का घरेलू मैचों में 31 का औसत है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्टेनलेक के बारे में लेहमैन ने कहा, 'वह लंबा है, और उसके पास बाउंस कराने की क्षमता है इसलिए हमें लगता है कि वह यहां प्रभावी रहेगा।' मेलबर्न में पाकिस्तान के दूसरा वनडे जीतने के बाद पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी