पैरी ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को दिलाई जीत

एलिस पैरी के दोहरे प्रदर्शन (55 रन और 4 विकेट) की मदद से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को 15 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 136/5 के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। इसी के साथ भारत

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2016 02:36 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2016 02:51 PM (IST)
पैरी ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को दिलाई जीत

सिडनी। एलिस पैरी के दोहरे प्रदर्शन (55 रन और 4 विकेट) की मदद से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को 15 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 136/5 के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। पैरी को मैन ऑफ द मैच और भारत की झूलन गोस्वामी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को ठोस साझेदारी नहीं मिल पाई। फरेल ने कप्तान मिताली राज (12) को चलता किया और फिर जोनासेन ने वनिथा (28) को पैरी के हाथों झिलवाया। इसके बाद पैरी ने मेहमान टीम को लगातार झटके दिए और भारत लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। हरमनप्रीत कौर ने 24 और वेदा कृष्णमूर्ति ने 21 रन बनाए। पैरी ने 12 रनों पर 4 विकेट लिए जबकि रीनी फरेल ने 18 रनों पर 2 विकेट झटके।

इससे पूर्व टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया को झूलन गोस्वामी ने पहला झटका दिया जब उन्होंने एलिसा हिली (0) को दीप्ति शर्मा के हाथों झिलवाया। इसके बाद बेथ मूनी (34) और मेग लेनिंग (26) ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। राजेश्वरी गायकवाड ने लेनिंग को चलता किया तो मूनी भी दीप्ति का शिकार बनी। एलिस पैरी ने नाबाद तूफानी अर्द्धशतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वे 41 गेंदों पर 4 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रही। गायकवाड़ ने 36 रनों पर 2 विकेट लिए, जबकि गोस्वामी और शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी