परेरा ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने

श्रीलंकाई दिग्ग्ज ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने आज भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 मैच में एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में हैट्रिक ली और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। जबकि विश्व क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई व एशियाई क्रिकेटर भी बन

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 11:02 PM (IST)
परेरा ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने

रांची। श्रीलंकाई दिग्ग्ज ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने आज भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 मैच में एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में हैट्रिक ली और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। जबकि विश्व क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई व एशियाई क्रिकेटर भी बन गए हैं।

परेरा ने भारतीय पारी के 19वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या को गुनातालिका के हाथों कैच कराया। फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने सुरेश रैना को चमीरा के हाथों कैच कराया। रैना ने 30 रन बनाए जबकि अंतिम गेंद पर परेरा ने युवराज सिंह को सेनानायके के हाथों कैच कराया।

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हैट्रिकः

- ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), बांग्लादेश के खिलाफ, 2007-08, केपटाउन

- जेकब ओरम (न्यूजीलैंड), श्रीलंका के खिलाफ, 2009, कोलंबो

- टिम साउथी (न्यूजीलैंड), पाकिस्तान के खिलाफ, 2010-11, ऑकलैंड

- थिसारा परेरा (श्रीलंका), भारत के खिलाफ, 2016, रांची

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी