T20 वर्ल्ड कप से पहले PCB ने भंग की सिलेक्शन कमेटी, चेयरमैन वहाब रियाज के साथ हुई थी बैठक

हाल ही में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रियाज की विस्तृत रिपोर्ट की प्रस्तुति के बाद पीसीबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक के दौरान नकवी ने योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों के चयन की आवश्यकता पर जोर दिया। पीसीबी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा मौजूदा चयन समिति को भंग कर दिया गया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Sun, 24 Mar 2024 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2024 05:31 PM (IST)
T20 वर्ल्ड कप से पहले PCB ने भंग की सिलेक्शन कमेटी, चेयरमैन वहाब रियाज के साथ हुई थी बैठक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भंग की सिलेक्शन कमेटी। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। सथा ही घोषणा की कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में केवल कुछ ही महीनों में एक नई चयन समिति का गठन किया जाएगा। पीसीबी का यह कदम शुक्रवार को लाहौर में पीसीबी मुख्यालय में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और पूर्व मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज के बीच हुई बैठक के बाद आया है।

हाल ही में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रियाज की विस्तृत रिपोर्ट की प्रस्तुति के बाद, पीसीबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक के दौरान नकवी ने योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों के चयन की आवश्यकता पर जोर दिया। पीसीबी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, मौजूदा चयन समिति को भंग कर दिया गया है। चयन समिति की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

पीसीबी ने की घोषणा

पीसीबी ने घोषणा की कि जल्दी ही एक स्वतंत्र रुप से काम करेगी। साथ ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ावा मिले, इसके लिए उनके प्रदर्शन को बूस्ट करने की कोशिश की जाएगी। खिलाड़ियों का चयन निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा। साथ ही मेरिट और प्रदर्शन को महत्व दिया जाएगा। नकी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस नए चयन समिति की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढे़ं- Dhoni को कप्तान बनाने के लिए BCCI से सचिन तेंदुलकर ने की थी सिफारिश, बताई थी माही की क्या-क्या हैं खूबियां

USA के साथ खेलेगा पहला मैच

गौरतलब हो कि पाकिस्तान टीम ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ डलास में खेलेगी। इसके बाद पाक टीम चिर प्रतिद्वंद्वी भारत का न्यूयॉर्क में सामना करेगा। टीम लीग मैचों में आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ भी मैच खेलेगी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को ब्रिजटाउन में होगा।

यह भी पढ़ें- मुंबई रणजी खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, अगले सीजन से मिलेगी इतनी मैच फीस; MCA ने लिया बड़ा निर्णय

chat bot
आपका साथी