भारत की जगह कहीं और T20 WC के मुकाबले खेल सकता है पाकिस्तान !

पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि सरकारी अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में उनके विश्व कप मैच तटस्थ स्थल पर कराए जा सकते हैं।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 06:42 PM (IST)
भारत की जगह कहीं और T20 WC के मुकाबले खेल सकता है पाकिस्तान !

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि यदि सरकार से उनकी टीम को भारत जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो टी-20 विश्व कप में उनकी टीम के मुकाबले तटस्थ स्थलों पर कराने का प्रस्ताव रखा गया था। आइसीसी की दुबई में हाल ही में हुई बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था।

भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन 8 मार्च से 3 अप्रैल तक होना है, लेकिन पाकिस्तान टीम उनकी सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएगी। पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने कहा- हम आइसीसी की बता चुके हैं कि हमारी टीम की इस विश्व कप में भागीदारी पाकिस्तान सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगी। यदि हमारी टीम को खतरा रहा तो सरकार अनुमति नहीं देगी। वैसे इस बैठक में कुछ सदस्यों ने कहा कि यदि हमारी टीम भारत नहीं जाती है तो हमारे मैच दुबई, शारजाह या कोलंबो में कराए जा सकते हैं।

खान ने कहा- मैंने आइसीसी से कह दिया है कि हमें सरकार की अनुमति का इंतजार करना होगा, क्योंकि भारत ने दिसंबर में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली। बीसीसीआइ को भारत की सरकार से अनुमति नहीं मिली थी। हमारी द्विपक्षीय सीरीज श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव भी रखा गया था जिसके लिए भी भारत ने इंकार कर दिया।

पिछले महीने पठानकोट में एयर बेस पर हुए हमले के बाद भारत में पाकिस्तान विरोधी माहौल गरमा गया है।इसके चलते दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच बैठक भी रद्द हो गई थी। खान ने कहा कि यदि पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को खतरे का अंदेशा रहा तो सरकार हमें वहां जाने की अनुमति नहीं देगी। शिवसेना पहले भी पाकिस्तान के महाराष्ट्र में खेलने का विरोध करती रही है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी