पाकिस्तानी फैंस हमें गालियां दे रहे थे और रिकॉर्डिंग कर रहे थे, हम मजबूर थे और बैठे रहे- विजय शंकर

विजय शंकर ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तानी फैंस हमारे पास आकर हमें गालियां दे रहे थे हम मजबूर थे और सबकुछ सहना पड़ रहा था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 10:15 PM (IST)
पाकिस्तानी फैंस हमें गालियां दे रहे थे और रिकॉर्डिंग कर रहे थे, हम मजबूर थे और बैठे रहे- विजय शंकर
पाकिस्तानी फैंस हमें गालियां दे रहे थे और रिकॉर्डिंग कर रहे थे, हम मजबूर थे और बैठे रहे- विजय शंकर

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के ऑल-राउंडर विजय शंकर ने एक घटना का जिक्र किया है जब 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मैनचेस्टर में एक पाकिस्तानी फैन ने भारतीय खिलाड़ियों को गाली दी थी। 29 साल के शंकर ने कहा कि ये दोनों एशियाई टीम के बीच की प्रतिद्वंदिता का मेरा पहला अनुभव था। 

विजय शंकर ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले कुछ खिलाड़ी कॉफी के लिए बाहर गए थे, तभी एक पाकिस्तानी फैन हमारे पास आया और वो हमें गालियां देने लगा। ये मेरा पहला अनुभव था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लोगों पर कितना असर होता है। शंकर ने ये बातें भारत आर्मी पॉडकास्ट पर कही। उन्होंने कहा कि हमें तो बस ये लेना था। वो हमें गालियां दे रहे थे और उसकी रिकॉर्डिंग कर रहे थे ऐसे में हम कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते थे। हम जो कर सकते थे वो ये कि उन्हें ये सबकुछ करते हुए देख सकते थे। 

इस मैच से एक दिन पहले विजय शंकर को उनकी भागीदारी के बारे में पता चला। उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी का मौका इस मैच में नहीं मिला और वो डेथ ओवर्स में 15 रन बनाने में कामयाब रहे। हालांकि गेंद के साथ उन्होंने सबको प्रभावित किया। ये उनके लिए पहला मौका था जब भुवनेश्वर कुमार इंजरी की वजह से मैच से बाहर हो गए थे। उन्होंने पारी की अपनी पहली ही गेंद पर इमाम-उल-हक को आउट कर दिया था और उसके बाद पाकिस्तान के उस वक्त के कप्तान सरफराज अहमद को आउट किया था। अंत में बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ और लुईस के नियम के आधार पर 89 रन से हरा दिया था।  

शंकर ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वो काफी दवाब में थे और कुछ आराम करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए काफी मुश्किल था कि एक कमरे में बैठा रहूं और कुछ ना करूं। इसके बाद ही मैं कॉफी के लिए गया और दिनेश कार्तिक मेरे साथ थे। मेरा ये सोचना था कि दवाब ज्यादा है इस वजह से हमें कुछ फन करना चाहिए। इस वजह से हम खुद को कुछ वक्त देना चाहते थे और चिल करना चाहते थे। 

chat bot
आपका साथी