वेस्टइंडीज को हरा पाकिस्तान ने जीती 3-1 से सीरीज

ग्रोस इंलेट। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के सात विकेट पर 242 रन के जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान मिस्बाह उल हक के 63 रन की मदद से सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में कीरोन पो

By Edited By: Publish:Thu, 25 Jul 2013 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2013 07:59 PM (IST)
वेस्टइंडीज को हरा पाकिस्तान ने जीती 3-1 से सीरीज

ग्रोस इंलेट। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

वेस्टइंडीज के सात विकेट पर 242 रन के जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान मिस्बाह उल हक के 63 रन की मदद से सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड दूसरे छोर पर गिल्लियां नहीं बिखेर सके और सईद अजमल विजयी रन दौड़ गए। पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली है जबकि एक मैच टाई रहा था। दोनों टीमें अब शनिवार और रविवार को टी-20 मैच खेलेंगी। आखिरी ओवर की शुरुआत में आउट होने वाले मिस्बाह मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 46 रन, जबकि जॉनसन चा‌र्ल्स ने 43, मर्लोन सैमुअल्स ने 45, क्रिस गेल ने 21, लेंडल सिमंस ने 25, डेरेन सैमी ने 29, ड्वेन स्मिथ ने 7 और डारेन ब्रावो ने 9 रन बनाए। गेंदबाजी में टीनो बेस्ट ने 3, जैसन होल्डर और डैरेन सैमी ने 1-1 विकेट झटके।

पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद ने 23, अहमद सहजाद ने 64, मोहम्मद हफीज ने 11, हरिश सोहैल ने 17 और उमर अकमल ने 37 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी 13 और सईद अजमल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में जुनैद खान ने तीन, मोहम्मद इरफान और सईद अजमल ने 2-2 विकेट झटके।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी