आइसीसी की गलती की वजह से टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान ही रह गया नंबर एक टीम

आइसीसी की चूक की वजह से पाकिस्तान टी20 की नंबर एक टीम है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 04:45 PM (IST)
आइसीसी की गलती की वजह से टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान ही रह गया नंबर एक टीम
आइसीसी की गलती की वजह से टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान ही रह गया नंबर एक टीम

वेलिंगटन, पीटीआई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी अपने एक बयान में कहा है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 ट्राई सीरीज में मिली जीत के बावजूद पाकिस्तान टी 20 रैंकिंग में टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया नहीं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि ट्राई सीरीज में अपराजेय रहने पर ये टीम नंबर वन रैंकिंग पर आ जाएगी। हालांकि ट्राई सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को 19 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था। सीए ने गुरुवार को कहा था कि आइसीसी की तरफ से लिपिकीय त्रूटि के कारण गणना में गलती हुई और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में शीर्ष पर है। आइसीसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक थे। इसके आधार पर ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है। 

आइसीसी की इस रैंकिंग के बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टी20 में नंबर वन टीम नहीं बन सकी। वर्ष 2011 से क्रिकटे के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई और तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया नंबर एक नहीं बन सका है। आइसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिग में तीसरे नंबर पर जबकि वनडे रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। आइसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीमों की रैंकिंग कुछ इस तरह से है। 

1. Pakistan- 126

2.  Australia- 126

3.  India- 120

4.  New Zealand- 116

5.  West Indies- 115

6.  England- 114

7.  South Africa- 113

8.  Sri Lanka- 91

9.  Afghanistan- 88

10.  Bangladesh- 72 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी