अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ यूनुस का कहर जारी, लगाया तीसरा शतक

यूनुस के लगातार तीसरे शतक से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 304 रन बना लिया।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:38 PM (IST)
अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ यूनुस का कहर जारी, लगाया तीसरा शतक

अबु धाबी। अनुभवी यूनुस खान के लगातार तीसरे शतक (111*) की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 304 रन का सशक्त स्कोर ख़़डा किया। अजहर अली भी शतक (101*) लगाने में सफल रहे। शेख जाएद स्टेडियम में अहमद शहजाद (35) और मोहम्मद हफीज (45) जल्द आउट हो गए।

इसके बाद यूनुस ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर चौका लगाकर अपना 27वां शतक पूरा किया जबकि शॉन मार्श की गेंद पर तीन रन लेकर अजहर अपने छठे शतक तक पहुंचे। खेल समाप्ति तक दोनों नाबाद 208 रन जोड़ चुके हैं।

पाकिस्तान (पहली पारी) शहजाद पगबाधा बो. लियॉन , हफीज कै. हैडिन बो. जॉनसन , अजहर खेल रहे हैं 101, यूनुस खेल रहे हैं 111 अतिरिक्त : (बाई 3, लेगबाई 6, नोबॉल 3) 12

कुल : (88 ओवरों में 2 विकेट पर) 304, विकेट पतन : 1-57, 2-96, गेंदबाजी : जॉनसन 18-4-50-1, स्टार्क 11-0-37-0, सिडल 17-5-39-0, लियॉन 23-1-86-1, मार्श 6-0-23-0, मैक्सवेल 8-1-36-0, क्लार्क 2-0-7-0, स्मिथ 3-0-17-0,

बता दें कि यूनुस से पहले मुदस्सर नजर, मोहम्मद यूसुफ और जहीर अब्बास भी देश की ओर से लगातार तीन शतक लगा चुके हैं।

पढ़ेंः क्रिकेट की खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

पढ़ेंः खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी