अब पुजारा की बारी, जिम्बाब्वे में ड्रीम वनडे डेब्यू के लिए तैयार

शिखर धवन ने वनडे में आगाज किया और जलवा बिखेरा, भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला तो उन्होंने भी मौका हाथ से नहीं गंवाया..यह दोनों खिलाड़ी अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और टीम में जगह पक्की कर चुके हैं। इसी फेहरिस्त में अब अगला नंबर है चेतेश्वर पुजारा का जो लंबे समय से अपने वनडे करियर के आगाज का इंतजार कर रहे थे। टेस्ट में उनका आगाज धमाकेदार रहा है और अब जिम्बाब्वे दौरे में टीम के साथ वहां जाकर अपना वनडे डेब्यू करने के लिए यह बल्लेबाज बेताब है।

By Edited By: Publish:Mon, 15 Jul 2013 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2013 06:59 PM (IST)
अब पुजारा की बारी, जिम्बाब्वे में ड्रीम वनडे डेब्यू के लिए तैयार

नई दिल्ली। शिखर धवन ने वनडे में आगाज किया और जलवा बिखेरा, भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला तो उन्होंने भी मौका हाथ से नहीं गंवाया..यह दोनों खिलाड़ी अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और टीम में जगह पक्की कर चुके हैं। इसी फेहरिस्त में अब अगला नंबर है चेतेश्वर पुजारा का जो लंबे समय से अपने वनडे करियर के आगाज का इंतजार कर रहे थे। टेस्ट में उनका आगाज धमाकेदार रहा है और अब जिम्बाब्वे दौरे में टीम के साथ वहां जाकर अपना वनडे डेब्यू करने के लिए यह बल्लेबाज बेताब है।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगाज करते हुए पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में अपने लंबे संघर्ष को सही साबित करते हुए चयनकर्ताओं को वही दिया जो उन्होंने मांगा लेकिन अब मौका है तेज फॉर्मेट का यानी वनडे। पुजारा बार-बार यह कहते आए हैं कि उन पर टेस्ट प्लेयर का लेबल लगाना ठीक नहीं है, उन्हें वनडे में भी मौका देकर देखा जाए क्योंकि वह तेज खेलने में भी काबिल हैं। आखिर चयनकर्ताओं ने उनकी सुनी है और अब पुजारा भी इस आगाज के लिए दिल थामे बैठे हैं। एक अखबार को दिए साक्षात्कार में पुजारा ने कहा, 'मुझे लगता है मेरे अंदर बेसिक्स मौजूद हैं, बस गियर बदलने की देर है और यह बदलता है अनुभव के साथ। मेरी तकनीक सही है, हां, कुछ शॉट्स में बदलाव की जरूरत जरूर होती है लेकिन वह खेलते-खेलते ही आपके खेल में शामिल हो जाता है।' पुजारा जिम्बाब्वे दौरे के बाद इंडिया-ए के दक्षिण अफ्रीका दौरे की अगुवाई भी करने वाले हैं जिससे उन्हें साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी खुद को वहां की पिचों में ढालने में मदद मिलेगी। पुजारा का कहना है कि वह दक्षिण अफ्रीका जा चुके हैं और वह अब तक दो टेस्ट भी खेल चुके हैं, इसलिए उनके पास अनुभव मौजूद है, अब इंडिया-ए का दक्षिण अफ्रीकी दौरा उनके वहां आगे के भारत के दक्षिणी अफ्रीकी दौरे के लिए अभ्यास का काम करेगा।

चेतेश्वर पुजारा को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टेस्ट टीम में जगह दी गई थी जिसका उन्होंने दोहरा शतक जड़कर भरपूर फायदा भी उठाया था, वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में चैलेंजर ट्रॉफी के जरिए उनका पिछला साल का रिकॉर्ड शानदार रहा जहां उन्होंने 107 के स्ट्राइक रेट से दो नाबाद शतक (158 व 124) और एक अर्धशतकीय पारी (79) खेली, जिस वजह से उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिल गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी