न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, वनडे सीरीज में 3-0 से दर्ज की जीत

टेलर व निकोल्स ने तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 06:47 PM (IST)
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, वनडे सीरीज में 3-0 से दर्ज की जीत
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, वनडे सीरीज में 3-0 से दर्ज की जीत

नेल्सन। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की शतकीय 137 रन की पारी और और हेनरी निकोल्स की नाबाद 124 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 115 रन से हरा दिया। इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टेलर ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 20 वां शतक लगाया। 

सैक्सटन ओवल मैदान पर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर रिकॉर्ड 364 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.4 ओवर में 249 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका को ओपनरों निरोशन डिकवेला (46), धनंजय डीसिल्वा (36) और कुशल परेरा (43) ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी लेकिन बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। पिछले मैच में आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले थिसारा परेरा (80) ने हालांकि टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई। उन्होंने छठे विकेट के लिए दनुष्का गुणातिलके (31) के साथ 101 रन की साझेदारी की।

मेहमान टीम ने आखिरी पांच विकेट पांच रन पर खो दिए। उसके आखिरी के चार बल्लेबाज तो एक भी रन नहीं जोड़ पाए। लोकी फर्ग्यूसन ने 4, ईश सोढ़ी ने 3 विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने ओपनरों मार्टिन गप्टिल (2) और कॉलिन मुनरो (21) के विकेट जल्द गंवा दिए। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन ने अपना 20वां शतक लगाने वाले टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। विलियम्सन के आउट होने वाले टेलर और अपना पहला शतक लगाने वाले निकोल्स ने आतिशी बल्लेबाजी करके टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई। लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी