न्यूजीलैंड मीडिया ने की अपनी टीम की तारीफ

वेलिंगटन। भारत को जमींदोज विश्व चैंपियन बताते हुए न्यूजीलैंड मीडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज जीतने के लिए अपनी टीम की तारीफ की है।

By Edited By: Publish:Sat, 01 Feb 2014 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2014 06:42 PM (IST)
न्यूजीलैंड मीडिया ने की अपनी टीम की तारीफ

वेलिंगटन। भारत को जमींदोज विश्व चैंपियन बताते हुए न्यूजीलैंड मीडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज जीतने के लिए अपनी टीम की तारीफ की है।

डोमिनियन पोस्ट ने लिखा कि कीवी टीम ने बखूबी सफाया किया। न्यूजीलैंड का यह सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन है और वह भी दमदार विरोधी के सामने। यदि पहले और दूसरे वनडे ने सभी को चौंका दिया था तो उसके बाद के मैचों में न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन को जमींदोज करके सीरीज 4-0 से जीत ली। न्यूजीलैंड हेराल्ड ने इस जीत को न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास की सवश्रेष्ठ जीत बताया। इसमें लिखा गया है कि न्यूजीलैंड की क्रिकेट जीत की कहानियां बहुत कम हैं। विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना 2007 के बाद टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जब चैपल-हेडली ट्रॉफी में तत्कालीन विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।

पढ़ें: हालातों से तालमेल नहीं बैठा सकी टीम इंडिया : धौनी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी