विजयी न्यूजीलैंड ने 2014 को बनाया अपना 'बेस्ट' साल

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में आठ विकेट से हराकर अपने क्रिकेट इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया। आंकड़ों के लिहाज से ये साल (2014) कीवी टीम के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ साल साबित हुआ है।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 29 Dec 2014 03:05 PM (IST) Updated:Mon, 29 Dec 2014 03:23 PM (IST)
विजयी न्यूजीलैंड ने 2014 को बनाया अपना 'बेस्ट' साल

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में आठ विकेट से हराकर अपने क्रिकेट इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया। आंकड़ों के लिहाज से ये साल (2014) कीवी टीम के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ साल साबित हुआ है।

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को चौथे दिन महज 105 रनों का लक्ष्य दिया था जो कि कीवी टीम ने 30.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। रॉस टेलर 31 रन बनाकर और केन विलियम्सन 31 रन बनाकर पिच पर अंत तक टिके रहे। इस जीत के जरिए अब न्यूजीलैंड ने 2014 के टेस्ट क्रिकेट में जीत की संख्या को पांच तक पहुंचा दिया है। उन्होंने पहले भारत को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया, फिर वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया और इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी। श्रीलंका के खिलाफ इस पहले टेस्ट की पहली पारी में 134 गेंदों में 195 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को मंच देने वाले कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी